Swiggy News: आपने भी कभी ऑनलाइन सामान ऑर्डर किया है या करने वाले है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े क्योंकि आज हमने एक ऐसी घटना के बारे में जानकारी दी है जिसमे swiggy कंपनी के एक डिलीवरी बॉय ने सामान डिलीवरी के समय एक चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।
अपने भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे swiggy के डिलीवरी बॉय के चोरी की वीडियो को देखा होगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस पूरी घटना की जानकारी देंगे। और बताएंगे की किस प्रकार चोर को पकड़ा और क्या है पूरा मामला। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए…
क्या है चोरी का मामला ?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 11 अप्रैल 2024 से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक swiggy इंस्टामार्ट के डिलीवरी बॉय को जूते चुराते हुए दिखाया गया है। वीडियो में दिखाया गया है की डिलीवरी बॉय समान की थैली लेकर आता हुआ दिखाई देता है इसके बाद डोर बेल बजाता है और इसके बाद उसकी नजर नीचे रखे कीमती जूतों पर जाती है, इतनी देर में ही घर का मालिक दरवाजा खोल देता है और डिलोवरी बॉय से सामान ले लेता है।
इसके बाद डिलीवरी बॉय जाता हुआ दिखाई देता है लेकिन इसके बाद वह कुछ सीढ़िया नीचे जाने के बाद कपड़े से अपने मुंह को ढककर वापस आता है और दरवाजे पर रखे हुए कीमती जूते को चुरा कर ले जाता है। इस वीडियो को रोहित नाम के ग्राहक ने अपने एक्स अकाउंट पर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि “swiggy कि ड्रॉप और पिक अप सेवा बहुत ही बढ़िया है।” रोहित बताता की swiggy के डिलीवरी बॉय द्वारा की गई यह चोरी अविश्वास पैदा करने वाली वारदात है।
पूरा वीडियो यहाँ देखे :-
Swiggy’s drop and PICK up service. A delivery boy just took my friend’s shoes (@Nike) and they won’t even share his contact. @Swiggy @SwiggyCares @SwiggyInstamart pic.twitter.com/NaGvrOiKcx
— Rohit Arora (@_arorarohit_) April 11, 2024
Swiggy की क्या प्रतिक्रिया रही?
इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर अब तक 716k दर्शको द्वारा देखा जा चुका है। इसके बाद swiggy के द्वारा रोहित को एक मैसेज भेजा गया और उसमे कहा गया है कि हम हमारे डिलीवरी पार्टनर से बेहतर सुविधा की आशा करते है आप हमारे साथ एक बार बात करे आपकी सभी समस्याओं का निदान किया जायेगा।
Also Read:- आरटीई के तहत गरीब बच्चो को मिल पाएगा शिक्षा का अधिकार, प्राइवेट स्कूल में पढ़ेंगे बिना किसी शुल्क के
इस वीडियो पर ग्राहकों की क्या प्रतिक्रिया रही?
इस वीडियो को देखकर सभी दर्शक swiggy को अपनी डिलीवरी व्यवस्था सुधारने के बारे में कह रहे है। दर्शक कहते है की अगर सीसीटीवी कैमरा नहीं होता तो यह घटना कभी सामने नहीं आती। कुछ दर्शक कहते है कि सीसीटीवी बहुत ही काम का निकला। कुछ दर्शक लिखते है कि यह नया डर पैदा हो गया जिसे सीसीटीवी कैमरा ने रिकॉर्ड किया है।
निष्कर्ष ( Conclusions )
आपने भी चोरी का यह वीडियो जरूर देखा होगा इसलिए अपने कीमती सामान को अपनी नजरों से दूर ना रखे। अगर आपके साथ भी इसी कोई घटना घटित हुई तो आप हमे कॉमेंट करके बताए जिससे आपकी समस्या का समाधान किया जा सके। तथा अपने घर और इसके आस पास सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाए जिससे इस प्रकार की घटना होने पर पता चल सके।