मनीषा रानी ने क्यों किया एल्विश यादव को अनफॉलो, असली कारण का लग गया पता ! जाने पूरी सचाई !

Elvish Yadav and Manisha Rani Update: आप मनीषा और एल्विश यादव को जानते ही होंगे और आप इनके बीच में हुई खींचातानी के बारे में भी सुना होगा। ये बात बिग बॉस के घर में हुई थी लेकिन अब इस मामले ने अलग ही दिशा ले ली यह और इनका विवाद अब पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैं। आज के इस आर्टिकल में आपको इन दोनो के बीच हुए विवाद की पूरी जानकारी देंगे। 

क्या है मनीषा और एल्विश का विवाद ?

हाल ही में एल्विश ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि उसके दोस्तो ने बताया कि मनीषा ने तुझे अनफॉलो कर दिया है। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एल्विश और मनीषा की ही बात होने लगी थी। बिग बॉस के घर से शुरू हुआ यह विवाद अब सोशल मीडिया पर आ गया है। क्योंकि अब दोनो सोशल मीडिया पर अपनी बात रख रहे है और इनके फैन के द्वारा इन्हे सपोर्ट भी किया जा रहा है। वैसे तो मनीषा और एल्विश दोनो बहुत ही अच्छे दोस्त है। 

Also Read:- 21 तोपो की सलामी इस मेकअप आर्टिस्ट को, 45 साल की बुढिया को बना दिया 20 साल की हसीना 

मनीषा ने एल्विश को अनफॉलो क्यों किया? 

हाल ही में मनीषा ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर और सोशल मीडिया influencer एल्विश यादव को अनफॉलो कर दिया है। जब मनीषा से इसका कारण पूछा गया तो मनीषा रानी ने बताया की एल्विश और उसे एक Collab करना था और दोनो ने इसे स्वीकार भी कर लिया था लेकिन एल्विश ने इस Collab के कवर फोटो में मनीषा और एल्विश की फोटो ना लगाकर एल्विश ने अपनी ओर अक्षय कुमार की लगा दी। 

इस पर मनीषा रानी की टीम ने जब एल्विश की टीम से बात की ओर उन्हें इस कवर फोटो को हटाने को कहा तो एल्विश और उसकी टीम ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और मनीषा रानी से कहा की जब तुम ऐसी कोई पोस्ट करो तब उसमे तुम अपनी ओर अपने परिवार की फोटो लगा लेना। इस बात को लेकर मनीषा नाराज हो गई और एल्विश को अनफॉलो कर दिया। और इस पर मनीषा कहती है अगर एल्विश का यह ego हैं तो यह मेरी self respect हैं। 

Social Media Post:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

एल्विश ने मनीषा को क्या जवाब दिया?

मनीषा की इस हरकत पर एल्विश टाइम्स नाउ और अपने ब्लॉग में बताया है की मनीषा रानी छोटे बच्चो वाली हरकते कर रही है। एल्विश आगे कहते है की मनीषा और में एक बहुत अच्छे दोस्त है और मैं यह दोस्ती तोड़ना नहीं चाहता हूं । और यह भी कहते है कि ये सब बचकानी हरकते है जो की दोस्ती में चलती रहती है। एल्विश कहते है कि मनीषा मेरी दोस्त है और दोस्त ही रहेगी और में भविष्य में मनीषा के साथ काम करना भी चाहूंगा।

निष्कर्ष ( Conclusions )

आपको बता दे की मनीषा और एल्विश दोनो ही प्रसिद्ध कलाकार है। हाल ही में मनीषा रानी ने झलक दिखला जा 11 (jhalak Dikhlaja season 11)  डांस शो को जीता है। और एल्विश ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता है। बिग बॉस के सीजन के बाद भी एल्विश और मनीषा को बहुत बार एक साथ देखा जा चुका है। लेकिन अब उनके प्रशंसकों को एल्विश और मनीषा के एक होने की आस अब कम लग रहे है। 

 

Leave a Comment