Viral Video: दोस्तो आपने भी टीवी पर प्रसारित होने वाले बालिका वधु के कार्यक्रम को जरूर देखा होगा। इस कार्यक्रम में आनंदी को मुख्य कलाकार की भूमिका में दिखाया गया है। इस कार्यक्रम में आनंदी की उम्र बहुत कम थी। लेकिन अब आनंदी जवान हो गई है और अपने फिगर से सभी को आकर्षक करने लगी है।
वर्तमान में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे आनंदी को उसके नए लुक में दिखाया गया है। यह Video तेजी से Viral हो रहा है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको आनंदी की जवानी तथा आनंदी के करियर के बारे में बताने वाले है। तो चलिए शुरू करते है…
क्या है वायरल वीडियो
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होते देखा गया है जिसमे बालिका वधु की आनंदी को दिखाया गया जो की अब बहुत जवान हो गई है। अब देखने में आनंदी बहुत ही cute और ब्यूटीफुल हो गई है। इस वीडियो को बनाने वाला युवक आनंदी से पूछता है की आप अपने बचपन की फोटो को देखकर कैसा महसूस करते है जिस पर आनंदी कुछ नही कहती और मुस्करा कर आगे चली जाती है।
Also Read : कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल से बना दी ये शयानदार चीज, देखते ही चौंक जायेगे
आपको बता दे की आनंदी का असली नाम अविका गौर है। और अविका अब 30 साल की हो गई है लेकिन अविका की खूबसूरती लगातार बढ़ती जा रही है। अविका का वीडियो viralbhayani नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है। जिसमे आप अविका को नीली जींस और काली टी शर्ट में देख सकते है। दर्शक कॉमेंट में पूछ रहे है की क्या यह वही आनंदी है? तो कुछ पूछ रहे है क्या ये जग्या की पत्नी आनंदी है?
Video Post:
View this post on Instagram
Balika Vadhu सीरियल
इस टीवी सीरियल को साल 2008 में शुरू किया गया था। जो कि एक ड्रामा शो था। इसमें अविका को आनंदी के रूप में दिखाया गया है जिसका विवाह कम उम्र में ही हो गया था और वह बालिका वधु के रूप में परंपराओं और रीति रिवाजों को समझने और उन्हे अपने जीवन में अपनाने के लिए संघर्ष करती हैं। आनंदी का जीवन ही इस कार्यक्रम का आधार है।
Also Read: मनीषा रानी ने क्यों किया एल्विश यादव को अनफॉलो, असली कारण का लग गया पता ! जाने पूरी सचाई !
अब क्या करती है अविका ?
अविका पिछले कुछ समय से टीवी कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए है। और वह अपने फिल्मी करियर पर ध्यान केंद्रित कर रही है। अविका अब तक कई हिंदी और तेलगु फिल्मों में काम कर चुकी है और अब अपने आगे के फिल्म करियर पर काम कर रही है। इसी के साथ अविका सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है हमेशा अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती है। जिससे अविका को चाहने वालो की संख्या बहुत अधिक है।
इसी कारण अविका को इंस्टाग्राम पर 1.6 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते है। इसी के साथ अविका का आउटलुक फैशन भी बहुत शानदार है इनके शरीर पर हर तरह का आउटफिट फैशन दर्शको का दिल मोहित कर लेता है। आखिरी बार अविका 1920: Horror Of The Hearth नाम की मूवी में महिला एक्ट्रेस के रूप में नजर आई थी।