SEO करने वाला आदिल कादरी अपने नाम को ब्रांड बना कमाते है महीने के 6-7 करोड़ 

Adil Qadri succus story:-हाल ही Shark Tank India Season 3 में शुगर कॉस्मेटिक्स से 1 करोड़ की फंडिंग लेने के बाद चर्चा में आये गुजरात के परफ्यूम बिजनेसमैन आदिल कादरी जिन्होंने SEO से करी शुरुवात और आज अपने नाम से परफ्यूम के बिजनेस से करोडो कमा रहे है। 

गुजरात के एक छोटे शहर के रहने वाले आदिल कादरी ने लगातार परिश्रम से बदल ली अपनी जीवन की कहानी और कई बार विफलता प्राप्त करने के बाद अब सफलता प्राप्त कर चुके है। आज वे आदिल कादरी Perfume ब्रांड के मालिक है। आगे देखेंगे कि आदिल कादरी ने अपने जीवन में किन-किन मुश्किलों का डटकर सामना किया है। आज इस आर्टिकल में जानते है उनके बारे में 

यह भी पढ़े :- RPSC लाइब्रेरियन ग्रेड द्वितीय के 300 पदों के लिए 2024 का विज्ञापन

कौन है आदिल कादरी 

आदिल कादरी Aadil Qadri Perfume ब्रांड के मालिक है। आदिल कादरी का जन्म गुजरात के एक छोटे शहर में 20 दिसम्बर 1993 में हुआ था। इनके पिता आसिफ मलकानी और माता शहनाज मलकानी है आदिल कादरी गरीब परिवार से होने के कारण ज्यादा शिक्षा नहीं प्राप्त कर सकें, और कम उम्र ही छोटा-मोटा काम करना प्रारम्भ कर दिया था।

आदिल कादरी के जीवन में संघर्ष की कहानी क्या रही

आदिल कादरी के पिता मजदूरी किया करते थे इसलिए वह एक गरीब परिवार से थे इसी कारण से 5वीं कक्षा तक ही पढ़ाई कर पाये और कम उम्र में ही एक सेलफोन रिपेयरिंग की शाॅप पर काम करना प्रारम्भ कर दिया था। जिससे परिवार के खर्च में कुछ सहायता मिल सकें। यह अस्थमा की बीमारी से भी ग्रसित हो चुके है। 

आदिल कादरी ने क्या-क्या सिखा है

आदिल के एक अंकल थे जिन्होंने SEO किया हुआ था उनकी एक फर्नीचर की कंपनी है उन्होंने आदिल को एसईओ के बारे में बताया और आदिल ने दिल्ली से यह कोर्स किया और उन्होंने आदिल को offer भी दिया था कि तुम एसईओ करो और साथ ही साथ फर्नीचर की कंपनी में काम भी करो। 

आदिल की एक खुद की वेबसाइट भी थी मेंहदी डिजाइन के नाम से जिस पर वह मेंहदी की फोटो की गेलेरी बना रखी थी जिससे भी थोड़ा बहुत पैसा आदिल को मिलता रहता था।

इसके आदिल ने  प्रिंट आन डिमांड, एफिलिएट मार्केटिंग, ड्राॅप शिपिंग आदि कोर्स किये हुए है। हालांकि इन से आदिल कादरी को ज्यादा सफलता नहीं मिली, बहुत सोचने के बाद उन्होंने ई-काॅमर्स क्षेत्र में प्रवेश करने का फैसला किया।

2015 में आदिल ने अपनी खुद की एक वेबसाइट लाॅन्च की, लेकिन वह बुरी तरह विफल रही। लेकिन वह इससे और भी ज्यादा मजबूत हो गये।

यह भी पढ़े :-50 हजार से शुरू किया बिज़नेस आज 12 करोड़ रुपये में बदला

आदिल कादरी लक्जरी Perfume कंपनी की स्थापना

Untitled-9-1024x536 SEO करने वाला आदिल कादरी अपने नाम को ब्रांड बना कमाते है महीने के 6-7 करोड़ 

आदिल कादरी के जीवन बदलने वाला फेसला आदिल कादरी ने मुस्लिम आस्था के उत्पादों की आपूर्ति और मांगों में काफी अंतर पाया क्योंकि इस्लाम में शराब वर्जित है मुसलमान शराब आधारित दुर्गन्ध का उपयोग करने से बचते है। लेकिन पिछले वर्षों में, डिओडोरेंट्स ने अतर के हिस्से को खा लिया है। इस खामियों को दूर करते हूए, आदिल कादरी ने 2018 में गैर-अल्कोहलिक अतर की आवश्यकता को पूरा करने के लिए अपने नाम पर एक ई-काॅमर्स प्लेटफाॅर्म लाॅन्च किया। इसी तरह आदिल के इस गैर-अल्कोहलिक इत्तर की गुणवता ने बाजार में अच्छी जगह ले ली। 

आज आदिल कादरी लक्जरी Perfume अपनी गुणवता और खुशबू के लिए प्रसिद्ध है जो कि अल्कोहल मुक्त है यह perfume ज्यादातर उन लोगों को पसंद है जो अल्कोहल आधारित Perfume पसंद नहीं करते हैं या धार्मिक कारणों से उनका उपयोग नहीं कर सकते हैं।

जेब पर भारी पड़ने वाले perfume

आदिल कादरी के पास ऐसे perfume है जो बहुत महंगे है जैसे- आदिलकादरी Oud-AI-Hashmi और आदिलकादरी मस्क-अल-गजाली सबसे महंगी लड़की का उपयोग करके तैयार किया गया है। और भी ब्रांड है Shanaya attar,signature attar,Safwan attar आदि।

Leave a Comment