Tolins Tyres IPO: कुछ ही दिनों में देखने को मिलेगा टायर बनाने वाली कंपनी का 230 करोड़ का IPO

Tolins Tyres IPO:शेयर बाजार में इस साल भी IPO सेक्टर में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल सकता है। क्योंकि जल्द ही एक टायर बनाने वाली केरल की कंपनी टाॅलिन्स टायर्स अपना IPO बाजार में लाॅन्च करने वाली है। 

Tolins-Tyres-IPO-1024x536 Tolins Tyres IPO: कुछ ही दिनों में देखने को मिलेगा टायर बनाने वाली कंपनी का 230 करोड़ का IPO

टाॅलिन्स टायर्स कंपनी ने आईपीओ के जरिए 230 करोड़ रूपये जुटाने का प्लान किया है और SEBI को IPO के लिए आवेदन जमा कर दिया है।

अगर इसकी और एक नजर डाले तो इसमें 200 करोड़ रूपये का फ्रेश इक्विटी शेयर और 30 करोड़ रूपये का हिस्सा प्रोमोटर की ओर से बिक्री के लिए है। 

और भी पढ़े:- Paytm के बंद होने का बाद इन बैंको में ….

Tolins Tyres के बारे में 

वर्तमान में कंपनी के पास 19 देशों से एक्सपोर्ट का बिजनेस है। साथ ही ये कंपनी मध्य पूर्वी, एशियाई क्षेत्र और अफ्रीकी देशों में एक्सपोर्ट भी करती है। इन देशों में एक्सपोर्ट से उसकी आय का करीब 9.01 प्रतिशत हिस्सा आता है। 

टाॅलिन्स टायर्स कंपनी कृषि से जुड़े वाहनों, 2/3 पहिया वाहनों के लिए टायर और लाइट कमर्शियल वाहनों के लिए टायर बनाती है। 

वर्तमान में हमारी कंपनी के पास 19 देशों के साथ एक्सपोर्ट का व्यापार है। इन देशों से एक्सपोर्ट से हमारी आय का लगभग 9.01% हिस्सा आता है।

 ये आंकड़े मार्च 2023 में समाप्त हुए कारोबारी साल तक के हैं। टॉलिन्स टायर्स को इंडैग रबर, वामशी रबर, टीवीएस श्रीचक्र, जीआरपी और एल्गी रबर जैसे प्रतिस्पर्धी कंपनियों के साथ मुकाबला करना पड़ता है। खासकर, हमने मार्च वित्त वर्ष 2023 में ₹4.99 करोड़ का स्वतंत्र लाभ कमाया, जबकि पिछले वर्ष यह ₹0.63 करोड़ था, साथ ही इसी अवधि के दौरान हमारी आय में ₹113.4 करोड़ से बढ़कर ₹118.3 करोड़ का वृद्धि हुआ।

Leave a Comment