UPSE: 7 साल की छोटी सी उम्र में ही यूपीएससी के 14 सब्जेक्ट पढ़ाते है ये गूगल गुरु ,कौन है ये प्रतिभाशाली?

The Union Public Service Commission (UPSC): भारत के सबसे कठिन एग्जाम में से एक है। यह अपने बड़े सेलेब्स और कठिन चयन प्रक्रिया के कारण जानी जाती है इसे पास करना हर युवक का सपना होता है। सिविल सेवा में नोकरी पाने के लिए इस परीक्षा को पास करना होता है। वर्तमान में युवा यूपीएससी की तैयारी करने के लिए बड़ी बड़ी कोचिंगो को चुनते है और उनमें तैयारी करते है। लेकिन यूपीएससी टीचर के द्वारा बच्चो को यूपीएससी की परीक्षा के लिए तैयार करना कठिन हो गया है। 

 

लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे 7 साल के लड़के के बारे में बताने वाले है इतनी छोटी उम्र में ही यूपीएससी की तैयारी करवाता है। आप इस छोटे बच्चे के बारे में जानकर हैरान हो जाएंगे। पूरी जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए। 

kuldeep Patel UPSE rank 181 : किसान का बेटा IAS बनकर आया, घर पहुंचते ही हुआ भव्य स्वागत, आखिर में कह दी ये बात की दिमाग हिल जायेगा

कौन है 7 साल का यह लड़का ?

UPSE टीचर के नाम से प्रसिद्ध इस बच्चे का असली नाम गुरु उपाध्याय है। जिस उम्र में बच्चे खेलने और खाने पीने का शौंक रखते है गुरु उस उम्र में यूपीएससी जैसे कठिन परीक्षा की तैयारी करवाता है। यह बात आपके लिए आश्चरिचकित हो सकती है की एक छोटा बच्चा ये कब कैसे कर सकता है लेकिन यह सच है। गुरु को गूगल बाबा के नाम से भी जाना जाता है। 

 

गुरु उपाध्याय वृंदावन के रहने वाले है। गुरु अपने इस गजब के कारनामे के कारण सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे है और इंटरनेट पर लोकप्रिय हो रहे है। गुरु का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड  में भी शामिल किया गया है। गुरु ने पांच साल की उम्र में ही यूपीएससी के विषयों में अपनी पकड़ बना ली थी। इसी के साथ गुरु भारत के सबसे छोटे अध्यापक बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके है। 

गुरु पढ़ाते है 14 सब्जेक्ट्स 

गुरु भारत की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी के कुल 14 सब्जेक्ट की तैयारी करवाते है। इनके पिता के साथ एक इंटरव्यू में बताया गया है की गुरु ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरह से क्लास लगता है और यूपीएससी के कुल 14 विषय पढ़ाता है। इस इंटरव्यू में गुरु के पिता ने कई खुलासे किए। गुरु के पिता बताते है की गुरु बचपन से ही अपनी तेज बुद्धि के कारण 60 देशों के झंडो को पहचान लेता था। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Day News (@daynewshindi)

इसी के साथ जब इंटरव्यू करने वाले व्यक्ति ने पूछा की आपको इतनी छोटी उम्र में इतना ज्ञान कहा से आया तो गुरु और उनके पिता बताते है की अगर आप कुछ करने की ठान लेते है तो वह अवश्य होता है। और यह गुरु की मेहनत का फल है। गुरु के पिता बताते है की जब वो यूपीएससी की तैयारी करते थे तब गुरु भी उनके साथ बैठा रहता था तभी से गुरु की यूपीएससी में इतनी रुचि बन गई है। 

 

इसके साथ ही गुरु के पिता बताते है की बड़े बड़े कॉलेज और इंस्टीट्यूट गुरु को गेस्ट लेक्चर देने के लिए इनवाइट करते रहते है। गुरु यूपीएससी के स्पेस साइंस, एस्ट्रोलोजी, रॉकेट साइंस, पॉलिटिक जैसे विषय पढ़ाते है। 

 

Leave a Comment