kuldeep Patel UPSE rank 181 : किसान का बेटा IAS बनकर आया, घर पहुंचते ही हुआ भव्य स्वागत, आखिर में कह दी ये बात की दिमाग हिल जायेगा

UPSE Success Story: जब भी कोई व्यक्ति अपने सपनो को हासिल करता है उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं होता है। वह उस सपने को हकीकत में बदलते हुए देखकर फूला नहीं समाता है। अगर यही घटना किसी मध्यमवर्गीय या निम्नवर्गीय परिवार में होती है तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता है। जब किसी गरीब परिवार से कोई बड़ी नोकरी या मुकाम हांसिल करता है तो पूरे गांव को उस पर नाज होता है। 

ऐसा ही कुछ एक मध्यमवर्गीय किसान परिवार के साथ हुआ है। आज के आर्टिकल में हम आपको इसी ही सच्ची घटना से रूबरू कराने जा रहे है। आपको बताएंगे कि केसे किसान परिवार की किस्मत बदल गई और जब उनका बेटा घर लौटा तो क्या हुआ? पूरी घटना को जानने के लिए इस लेख के अंत तक बने रहे। तो चलिए शुरू करते है। 

12th HPBOSE Result 2024: एचपीबोस 12वीं परिणाम hpbose.org:कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान ने 494 अंको के साथ किया टॉप 

kuldeep Patel UPSE rank 181 :क्या है पूरी घटना 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमे यूपीएससी की परीक्षा में 181वी रैंक को हासिल करने वाला कुलदीप पटेल जब अपने गांव ग्वालियर पहुंचा तो वहा उसका धूमधाम से स्वागत किया गया। इस वीडियो में एक व्यक्ति वीडियो बनाता हुआ गाना गाते हुए अपनी खुशी जताता है की बहारो फूल बरसाओ हमारा आईएएस आया है। और कहता है की यह है शिक्षा का पावर जो एक व्यक्ति को जीरो से हीरो बना सकती है। युवक वीडियो में दिखाता है की कुलदीप पटेल का बैकग्राउंड कैसा है उनकी परिवार की हालत कैसी है। 

कभी मिलती थी 30 रुपये मजदूरी, आज है 17 हजार करोड़ की कंपनी के मालिक, जानिए पंजाब के ‘धीरूभाई अंबानी के बारे में 

वीडियो में दिखाया गया है की कुलदीप पटेल जब अपने गांव पहुंचे तो रात का समय था फिर भी ग्वालियर के लोग उसका स्वागत करने के लिए तैयार खड़े थे। वीडियो में युवक बताता है की ऑटो रिक्शावाले से लेकर गांव के सभी बड़े बुजुर्ग और गांव के नौजवान कुलदीप पटेल का हौसला बढ़ाने के लिए ग्वालियर के अड्डे पर पहुंचे हुए है। 

कौन कौन आए स्वागत करने के लिए ?

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाया गया है की जब कुलदीप पटेल अपने घर ग्वालियर पहुंचे तो रात के 3 बजे हुए थे लेकिन इतनी रात में भी वहा के मौजूदा पुलिस अधिकारी जो की कुलदीप की जाति से संबध रखते है, कुलदीप पटेल के दोस्त, परिवार के सदस्य तथा सभी ऑटो रिक्शा वाले वहा कुलदीप पटेल का स्वागत करने के लिए तैयार थे। 

भारत के 17 वर्षीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने रचा इतिहास, विश्‍व खिताब जीतने वाले सबसे युवा चैलेंजर, तोडा 40 साल पुराना रिकॉर्ड

बस से उतरते ही कुलदीप पटेल का माला पहनाकर और सबका मुंह मीठा कराकर स्वागत किया गया। इसी बीच पुलिस अधिकारी बताते है की जब हमारी जाति के कुलदीप पटेल ने यूपीएससी में इतनी बड़ी रैंक हासिल की है तो हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। वीडियो में बताया गया है की किस प्रकार आप संघर्ष में अकेले होते है लेकिन खुशी में सब साथ होते है। 

कहा है वायरल।  वीडियो ? 

यह वायरल वीडियो santoshpateldsp नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो में बताया गया है की केसे व्यक्ति संघर्ष में अकेला होता है लेकिन हर्ष में मेले होते है। वीडियो में कुलदीप पटेल बताते है की जो भी आपका लक्ष्य होता है उसके प्रति हमेसा ईमानदारी के साथ मेहनत करनी चाहिए।

Leave a Comment