Karela Tour: इतने कम खर्च में केरल की पैसा वसूल ट्रिप, वो भी टूरिज्म की सबसे बेस्ट और खूबसूरत जगहों पर 

Karela Tour guide: केरल राज्य पहाड़ों और हरियाली के लिए प्रसिद्ध है, जिसे भगवान की भूमि भी कहा जाता है। केरल अपने शांत वातावरण के लिए भी भारत के पर्यटक इस की और आकर्षित होते है। 

गाॅड्स ओन कंटरी के नाम से मशहूर केरल एक बेहतरीन टूरिज्म प्लेस है हर कोई रिलैक्सिंग छुट्टियां चाहता है।

केरल में नंबर 1 पर्यटन स्थल

इतने-कम-खर्च-में-केरल-की-पैसा-वसूल-ट्रिप-वो-भी-टूरिज्म-की-सबसे-बेस्ट-और-खूबसूरत-जगहों-पर--1024x576 Karela Tour: इतने कम खर्च में केरल की पैसा वसूल ट्रिप, वो भी टूरिज्म की सबसे बेस्ट और खूबसूरत जगहों पर 

वागामोन झील, मारमला झील, मुन्नार, वर्कला बीच, कोवलम में लाइटहाउस बीच, पेरियार नेशनल पार्क, चाइनीज फिशिंग नेट, वेम्बनाड बीच, मट्टनचेरी पेलेस, चेराई बीच, गुरुवयूर मंदिर और अथिरापल्ली झरने केरल में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से कुछ है।

यह भी पढ़ें: मार्च महीने में नैनीताल घूमने वालों के लिए ये 5 जगह है सबसे बेस्ट

वागामोन झील

वागामोन की झील हरे-भरे पहाड़ियों और पन्ना ग्रीन टी बागानों के बीच स्थित इस जगह की प्रमुख आकर्षण है। इसके शांत और स्वस्छ पानी में अपने प्रियजनों के साथ पिकनिक मनाना या वाटर एक्टिविटी का लुत्फ उठाना यादगार अनुभव हो सकता है।

मारमला झरना

केरल के कोट्टयम जिले में स्थित मारमला झरना अपनी अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध हैं पहाड़ों, पेड़ों और घनी झाड़ियों से घिरा यह झरना न केवल दृश्य सौंदर्य प्रदान करता है बल्कि टैªकिंग के लिए भी आदर्श स्थान है। 

ऊलीपुनी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी

वागामोन में स्थित ऊलीपुनी वाइल्ड लाइफ सैन्चुरी वन्य जीवों और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक अनूठा गंतव्य है। हाथी, बाघ और अन्य वन्य जीवों को देखने के साथ-साथ पहाड़ों और झीलों के बीच बोटिंग का अनुभव भी यहां किया जा सकता है।

मुन्नार

केरल के मुन्नार शहर में बड़ी संख्या में पर्यटक मानसून में पहुंचते हैं। मुन्नार में टैरकिंग, हाईकिंग और वाइल्ड लाइफ स्पाॅटिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं। मुन्नार शहर में दक्षिण भारत का सबसे बड़ा चाय बागान है। 

यह भी पढ़ें: मथुरा वृंदावन घूमने की ये 5 जगह है बेस्ट

वर्कला बीच

वर्कला केरल का प्रसिद्ध स्थल है। यहां के बीच और दूर तक फैले समुद्र की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी। यहां पहांड़ और समुद्र के अद्भूत नजारे देखने को मिलते है।

केरल में इन चीजों का भी लुत्फ उठा सकते है-

  • हर कोई रिलेक्सिंग छुट्टियां चाहता है ऐसे में एक बेहतरीन तरीका है कि आप केरल में आयुर्वेदिक स्पा लें, इससे न केवल आपको मानसिक शांति मिलेगी बल्कि अनिद्रा जैसी कई समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा।
  • केरल गए है और चाय के बागान न घूमें ऐसा तो हो नहीं सकता। अगर आप चाय के शौकीन है तो आपको यहां जरूर विजिट करना चाहिए।
  • आप यहां कानन देवन प्लांटेशन संग्रहालय जा सकते हैं।
  • लोकप्रिय पारंपरिक नृत्य कथकली को एंजाॅय करें कथकली देखने के लिए कोचीन सांस्कृतिक केंद्र जा सकते है यहां आप इनके डांस मूव्स को देखकर खुद भी सीख सकते हैं
  • केरल की स्नेक बोट रेस बहुत ही मशहूर हे ये मानसून में शुरू होती है अगस्त से लेकर अक्टूबर तक आप इसे देख सकते हैं।
  • इसके अलावा आप कपल्स बैकवाटर हाउसबोट में कुछ रोमांटिक पल बिता सकते है। 

इसी तरह से अच्छी-अच्छी जगहों की जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहे, और अपनी मन की बात भी आप हमारे साथ साझा कर सकते है, इनमें से केरल की कौन सी जगह आपको सबसे पसंद आई आप जरूर बताते। 

Leave a Comment