Nainital Tour: मार्च का महीना आते ही सबसे के मन में पहाड़ी जगहों पर समय बिताने का विचार आता है, क्योंकि इस समय पहाड़ों की ठंड में कमी आ जाती है और यह समय होता है पहाड़ों की सेर का। इसके लिए उत्तराखंड के नैनीताल शहर में प्रकृति के बीच में कुछ खास पल बिताने से बढ़कर क्या हो सकता है।
आज हम आपको नैनीताल की कुछ ऐसी ही खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो नैनीताल की अब तक सबसे बेस्ट 5 जगह मानी गई है।
मार्च महीने में नैनीताल घूमने वालों के लिए ये 5 जगह है सबसे बेस्ट
- नैनीताल चिड़ियाघर
- वुडलैंड वाटरफाॅल
- ईको टूरिज्म पार्क
- ईको केव गार्डन
- डायनासोर पार्क
यह भी पढ़ें: होली पर रेलवे द्वारा बड़ा बदलाव, दिल्ली से स्पेशल 6 ट्रेनें चलाई जाएगी
नैनीताल चिड़ियाघर
नैनीताल चिड़ियाघर जो लगभग 11 एकड़ में फैला है कुमाऊंनी शैली में सजी दीवारों के साथ अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है। यहाँ का खूबसूरत पार्क और फूलों की विविधता इसे और भी आकर्षक बनाते है। चिड़ियाघर में विविध प्रजातियों के जानवर आपको वन्य जीवन से नजदीकी परिचय कराते हैं।
वुडलैंड वाटरफाॅल
नैनीताल से लगभग 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित वुडलैंड वाटरफाॅल एक ऐसी जगह है, जहां का पानी ऊंचाई से गिरते वक्त इतना सफेद नजर आता है कि इसे दूधिया झरना भी कहा जाता है। इस झरने की अद्भुत सुंदरता और आसपास का शांत वातावरण पर्यटकों को खास तौर पर लुभाता है।
ईको टूरिज्म पार्क
नैनीताल से 4 मिलोमीटर दूर स्थित ईको टूरिज्म पार्क, इस मार्ग से गुजरने वाले पर्यटकों के लिए एक विशेष आकर्षण है। यहाँ की शंाति और सुंदरता आपको प्रकृति से जुड़ने का एक सुनहरा मौका प्रदान करती है। यहाँ के एडवेंचर एक्टिविटीज आपके नैनीताल सफर को और भी रोमांचक बना देते है।
ईको केव गार्डन
नैनीताल के सूखाताल में स्थित ईको कैव गार्डन अपनी विशेषता के लिए प्रसिद्ध है। यहंा स्थित विभिन्न गुफाएं आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाती हैं। इन गुफाओं को विभिन्न जानवरों के नाम पर रखा गया है जो एक अनूठा आकर्षण प्रदान करती हैं। यहाँ आपको रोमांच और प्रकृति के नजदीक आने का अवसर मिलता है।
डायनासोर पार्क
नैनीताल का पहला डायनासोर पार्क स्नो व्यू में स्थित है, जहां डायनासोर के माॅडल आपको उस विलुप्त जीवन की एक झलक प्रदान करते हैं। इन माॅडल्स की अद्भुत तकनीक और सेंसर से संचालित प्रदर्शन आपको डायनासोर्स की दुनिया में ले जाते हैं। यह पार्क विशेष रूप से बच्चों के लिए एक रोमांचक और शिक्षाप्रद अनुभव प्रदान करता है।
इसी तरह से और जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रही है हम हर रोज आपको नई-नई जगहों के बारे में विस्तार से जानकारियां डालते रहते हैं।