Giaa Manek Latest Update: आप सभी साथ निभाना साथिया टीवी कार्यक्रम की मुख्य भूमिका रही गोपिका बहु को अवश्य रूप से जानते ही होंगे क्योंकि यह उस समय का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला टीवी कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में जिया मानेक ने गोपिका बहु की भूमिका निभाई थी और अपने कैरियर की शुरुआत की थी। लेकिन अब जिया ने यह कार्यक्रम छोड़ दिया है।
जब मोबाइल नहीं होते थे तब टीवी कार्यक्रमो के द्वारा ही मनोरजन किया जाता था, जिया मानेक ने 2010 से साथ निभाना साथिया टीवी कार्यक्रम में काम किया है लेकिन अब इन्होंने इन सब काम को छोड़ दिया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको जिया मानेक की आने वाली फिल्म और जिया मानेक के बारे में बताएंगे…
जिया मानेक कोन है ?
जिया मानेक स्तर प्लस पर प्रसारित होने वाले साथ निभाना साथिया टीवी कार्यक्रम की मुख्य एक्टर्स थी जिन्होंने 2010 से लेकर 2017 तक इस कार्यक्रम में काम किया था। इसके बाद जिया ने मनमोहनी कार्यक्रम में काम करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही जिया मानेक ने जिन्नी और जूजू तथा तेरा मेरा साथ रहे जैसे टीवी कार्यक्रमो में काम किया है।
इसके साथ ही जिया ने रियल्टी शो में भी काम किया है। जिया के पिता का नाम हर्षद मानेक है। जिया मानेक को सबसे ज्यादा प्रसिद्धि साथ निभाना साथिया तथा जिन्नी और जूजू धारावाहिक कार्यक्रमों से मिली है।
बिना काटे तरबूज से बनाओ इस गर्मी के सीजन में ये बढ़िया ड्रिंक, मेहमान खुश हो जायेंगे तरीका देख के
अब क्या करती है जिया मानेक ?
जिया मानेक ने अनेक प्रसिद्ध कार्यक्रमों में मुख्य किरदार की भूमिका निभाई है। जिया का अंतिम टीवी धारावाहिक तेरा मेरा साथ रहे (2021- 2022) था इसके बाद से जिया मानेक किसी भी टीवी धारावाहिक पर नजर नहीं आई है।
Also Read :आदिवासी तेल की क्या है सच्चाई, आखिर सारे यूट्यूबर क्यों कर रहे है इसे प्रमोट
हाल ही में जिया मानेक ने इस वीडियो शेयर किया था जिसमे जिया ने फिल्मों में काम शुरू करने की बात कही थी। जिया राजपाल यादव की फिल्म काम चालू है. में काम किया है। यह जिया की पहली फिल्म है जिया ने इस फिल्म के साथ अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की है।
Video:
View this post on Instagram
जिया मानेक का फिल्मी करियर
जिया मानेक राजपाल यादव की नई फिल्म के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की है। जिया मानेक अपने एक इंटरव्यू में बताया है की मुझे पता नही है की ये सब क्या हो रहा है लेकिन में इन सब से बहुत ही खुश हु। जिया बताती है की राजपाल यादव की फिल्म काम चालू है एक वास्तविक जीवन पर आधारित फिल्म है।
Also read:- Indian Desi Bhabhi Dance: पतली कमर वाली देसी भाभी के ठुमके देख लोग हुए दीवाने, देखिए पूरा वीडियो
जिया मानेक कहती है की में अपने इस फिल्म के साथ अपने ओटीटी करियर की भी शुरुआत करने जा रही हूं और मुझे इस बात की बहुत खुशी है। जिया कहती है की प्रत्येक व्यक्ति को एक बार ही अवसर मिलता है और इस अवसर का फायदा जरूर उठाना चाहिए और मेने भी वैसा ही किया है जब मुझे फिल्म में आने का अवसर मिला तो मेने उसका फायदा उठाया है।
जिया इस फिल्म में राधा नाम की महिला की भूमिका में दिखाई देंगी। जिया बताती है की इस फिल्म की कहानी इतनी व्यवहारिक है की इसे देखने के लिए में अपने आप को रोक नहीं पा रही हूं। और में इस अवसर को लेकर बहुत ही उत्साहित हूं।