Maharashtra RTE Admission 2024: के तहत दुर्बल श्रेणी के बच्चों को प्राइवेट स्कूल में फ्री शिक्षा के लिए चलाया गया हैै जिससे समाज का हर बच्चा शिक्षा प्राप्त कर सकें और देश के विकास की और कदम बढ़ाये।
आज के समय में शिक्षा प्राप्त करना हर बच्चें का अधिकार है फिर चाहे वह किसी भी श्रेणी का हो।
Maharashtra RTE क्या है-
राइट टू एजुकेशन (RTE) अधिनियम 2009 में लागू किया गया था। जिसके तहत प्री-प्राइमरी से 8वीं कक्षा तक के लिए निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराना है। किसी भी प्राइवेट स्कूल में बिना फीस के अपनी शिक्षा प्राप्त कर सकता है।
महाराष्ट्र RTE में फ्री एडमिशन कैसे होता है-
RTE में एडमिशन की प्रक्रिया बहुत आसान है इसके लिए पहले आपको RTE की वेबसाइट में अपने बच्चे का ONLINE पंजीकरण करना होगा फिर आपके द्वारा भरी गई जानकारी के अनुसार विभाग सभी बच्चों के पंजीकरण का आकलन करके लाॅटरी सिस्टम से बच्चों को प्राइवेट स्कूल वितरित करती है। लाॅटरी में नाम आने पर वह अपना दाखिला उस स्कूल में ले सकता है जिस स्कूल में उसका नाम आया है।
यह भी पढ़ें: Raj RTE Admission इंतज़ार खत्म पंजीकरण शुरू
महाराष्ट्र RTE में आवेदन कैसे करें-
विभाग ने विज्ञापन की दिनांक APRIL 2024 दी है और अधिक जानकारी के लिए विभाग की मेन वेबसाइट से जुड़े रहना होगा।
आरटीई में आवेदन करने के लिए आरटीई की वेबसाइट https://rte25admission.maharashtra.gov.in जाकर आवेदन कर सकते है।
फ्री एडमिशन के लिए आवेदन कब से शुरू-
आवेदन की प्रक्रिया अपै्रल से शुरू किये जाने की संभावना है और विभाग का कहना कि एडमिशन प्रक्रिया को जल्दी से जल्दी पूरा करने की कोशिश रहेगी जिससे बच्चों की कक्षाएं समय शुरू की जा सकें और किसी भी प्रकार की असुविधाओं को बच्चों को सामना न करना पड़े।
Also read : आरटीई के तहत गरीब बच्चो को मिल पाएगा शिक्षा का अधिकार
विभाग के द्वारा जल्द ही विज्ञापन RTE की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया जाएगा।
महाराष्ट्र RTE में एडमिशन किसका होगा-
महाराष्ट्र RTE में प्री-प्राइमरी से 8वीं तक छात्र-छात्राएं प्राइवेट स्कूल में एडमिशन के लिए पंजीकरण कर सकते है।
महाराष्ट्र RTE के लिए पात्रता-
- आवेदक महाराष्ट्र का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक के पिता की वार्षिक आय 1.5 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
- केवल बीपीएल और आर्थिक रूप से अस्थिर लोग ही आवेदन कर सकते है।
- अभिभावक अपने क्षेत्र में केवल 5 स्कूलों का चयन कर सकता है।
आवेदन के समय महत्वपूर्ण दस्तावेज-
- आवेदक का आधार कार्ड
- पिता का आय-प्रमाण पत्र
- मूल निवास
- जन्म प्रमाण पत्र
- कलर फोटो
- माता-पिता का आधार कार्ड
- राशन कार्ड
RTE आवेदन करते समय ये दस्तावेज होना जरूरी है अन्यथा आवेदक पंजीकरण के लिए अपात्र होगा।