ख़ुशख़बरी! SMS स्टेडियम जयपुर में स्टूडेंट 500 रुपये में देखेंगे IPL 2024 लाइव मैच जाने कैसे 

IPL 2024: के सीजन में Rajasthan Royals ने दिया स्टूडेंट को  एक बड़ा तौहफा, IPL की सबसे सस्ती टिकट अब 500 रुपए की। ऐसे में देश में चुनाव के साथ-साथ आईपील का आयोजन और इतनी सस्ती टिकट तो इस साल मजा दुगुना आने वाला है। 

जयपुर के SMS स्टेडियम में टिकट को लेकर राजस्थान राॅयल्स ने स्टूडेंट के लिए बड़ी घोषणा की है, जिसमें बताया गया है कि जयपुर में आयोजित आईपील के प्रत्येक मैच का टिकट स्टूडेंट के लिए 500 रुपये रहने वाला है, और एक आईडी से ले सकेंगें 2 टिकट। 

22 मार्च से IPL 2024 का आयोजन होने जा रहा है। इस दौरान राजस्थान के जयपुर में स्थित सवाई मानसिंइ स्टेडियम में भी आईपील के कई मैच खेले जाएंगे, वहीं एसएमएस स्टेडियम में टिकट को लेकर राजस्थान राॅयल्स ने स्टूडेंट के लिए अहम घोषणा की है, इसमें बताया है कि मैच का सबसे सस्ता टिकट 500 रुपये का होगा, और एक आईडी से 2 टिकट ले सकते है।

Read more: आईपीएल 2024। राॅयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम में कितने खिलाडी भारतीय है और कितने फिरंगी !

कैसे मिलेगी इतनी सस्ती टिकट-

 टिकट काउंटर SMS स्टेडियम के बाहर लगाया गया है, इच्छुक स्टूडेंट अपनी आईडी देकर टिकट खरीद सकते है। टिकट की कीमत 500 रुपये रखी गई है और एक आईडी से अधिकतम 2 टिकट ही खरीद सकते है। 

राजस्थान और लखनऊ के बीच कब होगा मुकाबला-

जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में पहला मैच 24 मार्च को राजस्थान की टीम राजस्थान राॅयल्स और लखनऊ की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इस बार जयपुर में पांच मुकाबले खेले जाएंगे। जयपुर में आईपीएल मुकाबलों को लेकर तैयारियां की जा रही है। इसके लिए एसएमएस स्टेडियम ग्रांउड को आकर्षक पिंक थीम पर सजाया जा रहा है। स्टेडियम में वीआईपी बाॅक्स और दर्शकों के मनोरंजन के लिए एक विशेष मंच भी तैयार किया जा रहा है। 

इस बार की टिकट-

ईस्ट स्टैंड 2 (छात्रों के लिए)  500
ईस्ट स्टैंड 2 1000
ईस्ट स्टैंड 1 1200
ईस्ट स्टैंड 3 1500
नाॅर्थ वेस्ट स्टैंड 2  1800
साउथ ईस्ट स्टैंड 1 1900
नार्थ ईस्ट स्टैंड 1 2000
नार्थ ईस्ट स्टैंड 2 2000
साउथ वेस्ट स्टैंड 2 2200
ईस्ट लाॅन 2  4000
नार्थ ईस्ट लाॅन  4000
ईस्ट लाॅन 1 4000
नार्थ वेस्ट लाॅन 4000
वेस्ट (1-16) 6000
लाउंज (वेस्ट) 8000
लाउंज (वेस्ट) 9000
ईस्ट बाॅक्स (साउथ) 15000
लाउंज वेस्ट (साउथ) 15000
लाउंज (वेस्ट) 20000

Leave a Comment