लॉन्च की तैयारी कर रहा है यह itel P65C स्मार्टफोन, जाने फीचर्स!

itel P65C Launch Date: Itel कंपनी का न्यू स्मार्टफोन भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, यह फोन भारत में कुछ ही दिन पहले लांच किया गया था, अब itel का एक और नया स्मार्टफोन itel P65C गूगल प्ले स्टोर के साइट पर सपोर्ट हुआ है, itel P65C फोन गूगल प्ले स्टोर की वेबसाइट के अलावा और भी वेबसाइट पर सपोर्ट किया गया है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्मार्टफोन को मार्केट में एंट्री लेवल सेंजमेंट में लॉन्च किया जाएगा, यदि आप भी एक कम प्राइस में और बेस्ट फोन की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए ऐसा ही फोन लेकर आए हैं, तो itel फोन के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें…

itel P65C 

विशेषताविवरण
डिस्प्ले6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले
रिज़ोल्यूशन720×1640 पिक्सेल
रिफ्रेश रेट90Hz
फीचरडायनामिक बार
प्रोसेसरयूनिसोक T606
रैम8जीबी
स्टोरेज256जीबी
वर्चुअल रैम8जीबी
कैमरा50MP Al समर्थन प्राइमरी कैमरा
सेल्फी के लिए8MP फ्रंट कैमरा
बैटरी5000mAh
चार्जरफास्ट चार्जिंग: 45W

itel P65C के स्पेसिफिकेशंस

  • Display: Itel P65 स्मार्टफोन में 6.7 Inch का पंच-होल डिस्प्ले दिया जाएगा। जो 120Hz refresh rate, 240Hz Instant Touch Sampling Rate और डायनामिक बार 2.0 प्रदान करेगा।
  • Processing: इस मोबाइल में यूनिसोक T615 SoC उपयोग होगा। इसके साथ यह itel OS 14 पर काम करेगा।
  • Storage: यह 3 स्टोरेज ऑप्शन में कंपनी वेबसाइट पर listed है। जिसमें 8GB ram +8GB virtual ram के साथ 256GB तथा 128GB internal storage प्रदान किया जाएगा।
  • Camera: अगर इस फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो 10x सुपर जूम के साथ 50MP का Ultra-Clear Camera देखने को मिला है। वहीं, सेल्फी और video calling करने के लिए 8MP का front camera दिया जाएगा।
  • Battery and Charging: इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। जो बाईपास चार्जिंग तकनीक को support करती है। डिवाइस लॉन्च ऑफर के तहत फ्री 2400mAh बैटरी केस के साथ पेश होगा। इस स्मार्टफोन में 18W पावरचार्ज का support मिलेगा। ब्रांड का दावा है कि Users 30 मिनट में डिवाइस को 40% तक चार्ज कर पाएंगे। यही नहीं इसमें AI चार्जिंग मोड भी होगा।
  • Other: Itel P65 में Atom Storage Technology, iBoost Gaming Engine, Face Unlock, Multifunctional NFC, AI Voice Assistant और Automatic Scene Recognition जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

itel P65C के लॉन्च

itel P65C स्मार्टफोन को प्ले स्टोर वेबसाइट और भी सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। मैं आपकी जानकारी के लिए बता दु की itel P65C को सर्टिफिकेशन वेबसाइट गूगल प्ले कंसोल पर मॉडल नंबर P666L के साथ और कुछ सर्टिफिकेशन वेबसाइट के साथ स्पॉट किया गया है। 

सिर्फ यह ही नहीं बल्कि यह स्मार्टफोन tuv site पर भी लिस्ट हुआ है। लॉन्च डेट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आया है, लेकिन इस फोन को कम कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा।

इन्हें भी पढे-

official website: itel

NOKIA का ये स्मार्टफोन बड़े बड़े ब्रांड्स को देगा टक्कर, जबरदस्त फिचर्स और तीन दिन तक चलेगी बैट्ररी

भारत में लांच होने वाला है POCO का यह स्मार्टफोन, जाने फीचर्स!


Leave a Comment