NOKIA का ये स्मार्टफोन बड़े बड़े ब्रांड्स को देगा टक्कर, जबरदस्त फिचर्स और तीन दिन तक चलेगी बैट्ररी

NOKIA को पसंद करने वाले यूजर्स से लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन्स का निर्माण करने वाली कंपनी भ्डक् ग्लोबल ने अपने मशहूर स्मार्टफोन NOKIA C32 की कीमत में भारी कमी की है। यह स्मार्टफोन जो पहले से ही अपनी किफायती कीमत और बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स के लिए जाना जाता था अब और भी आकर्षक हो गया है। 

कीमत में कटौती

HMD ग्लोबल ने नोकिया सी 32 की कीमत में 1500 रुपये की कटौती की है। इस स्मार्टफोन को पहले 8,999 रुपये की कीमत पर लाॅन्च किया गया था लेकिन अब यह मात्र 7,499 रुपये में उपलब्ध है। यह कटौती ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है जो अपने बजट के अनुसार एक स्मार्टफोन खरीदना चाहते है।

इसे नोकिया इंडिया ONLINE स्टोर के जरिए खरीदा जा सकेगा। इसके साथ 6 महीने के लिए नो काॅस्ट EMI OFFER दिया जाएगा। इसके लिए आपको हर महीने 1,584 रुपये देने होंगे। 

NOKIA-का-ये-स्मार्टफोन-बड़े-बड़े-ब्रांड्स-को-देगा-टक्कर-1-1024x576 NOKIA का ये स्मार्टफोन बड़े बड़े ब्रांड्स को देगा टक्कर, जबरदस्त फिचर्स और तीन दिन तक चलेगी बैट्ररी

डिजाइन और कलर 

कहा जाता है  “first impression is the  last impression”. नोकिया सी 32 पहली झलक में ही लोगों को अपना फैन बना सकता है। कंपनी ने इसकी लुक और डिजाईन का अच्छा काम किया है जो अपने कीमत की तुलना में अधिक महंगा लगता है। इसके बैक पैनल पर ग्लास का इस्तेमाल किया गया है जो फोन को प्रीमियम लुक प्रदान करता है। फोन का डिजाईन वाकई में बेहद शानदार लगता है।

यह भी पढ़ें:Indian Railway: जाने कैसे तह करता है भारतीय रेल आपका किराया

Nokia C32 को IP52 प्रोटेक्शन प्राप्त है जो इसे वाॅटर स्पे्रलशप्रूफ और डस्टप्रूफ बनाती है। इस की थिकनेस 8.55MM और वजन 199.4GM है। फोन के राईट पैनल पर वाॅल्यूम राॅकर और फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन मौजूद है जिनकी प्लेसमेंट काफी सही है। लोवर पैनल पर USB टाईप सी पोर्ट और स्पीकर दिया गया है। फोन साईज यूज के दौरान हमें परफेक्ट लगा, यह ना ज्यादा बड़ा महसूस होता है और ना ही छोटा। हथेली में अच्छे से पकड़कर वन हैंड यूज किया जा सकता है।

कलर की बात करे तो इसमें कंपनी ने तीन बेस्ट कलर में ये फोन लाॅन्च किया है जिसे देखकर आपका मन खुश हो जाएगा। NOKIA C32 तीन खूबसूरत कलर – चारकोल, ब्रीजी मिंट और बीच पिंक में उपलब्ध है। 

NOKIA C32 में डिस्प्ले

NOKIA C32 स्मार्टफोन 20ः9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जिसमे 1600 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की HD डिसप्ले दी गई है। इस स्क्रीन पर कंपनी 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट प्रदान कर रही है। यह वाॅटरड्राॅप नाॅच डिस्प्ले है जिसे 2.5 डी ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। फोन की स्क्रीन क्वाॅलिटी हमें सही लगी है। 

NOKIA C32 की प्रोसेसिंग

NOKIA C32 को एंड्राॅयड 13 पर लाॅन्च किया गया है। यह एक प्योर एंड्राॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम है जिस पर किसी तरह की कोई एक्स्ट्रा यूआई लेयर नहीं मिलती है। फोन में एक्स्ट्रा ब्लोटवेयर नहीं दिए गए हैं तथा उपभोक्ताओं को अनचाही थर्ड पार्टी ऐप भी नहीं मिलती है। अच्छी बात यह भी है कि यह फोन 2 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है जो हर तीन महीने के अंतराल में फोन पर उपलब्ध होगी।

NOKIA C32 की बैटरी

पावर बैकअप के लिए नोकिया सी 32 स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच बैटरी दी गई है। फोन को फास्ट चार्चिंग का बड़ा सपोर्ट तो नहीं दिया गया है लेकिन फिर भी 10 वाॅट चार्जिंग मिल ही जाती है। यह फोन फुल चार्ज होने में थोड़ा समय तो लेता है लेकिन चार्जिंग के बाद हमें इसका बैटरी बैकअप काफी बढ़िया लगा। यह लंबे समय तक आपका साथ निभा सकता है। 

निष्कर्ष

फोन की स्पेसिफिकेशन, इसका यूजर एक्सपीरियंस और मोबाइल प्राइस सेग्मेंट को एक साथ मिलाकर देखा जाए तो नोकिया सी 32 को बजट के बेस्ट फोंस में से एक माना जा सकता है। 

Leave a Comment