Ola Scooter: बेंगलुरु स्थित भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता Ola Electric ने अपने S1 स्कूटर की कीमतों में 25,000 रुपये तक की कटौती की है। कंपनी ने अपने विस्तार और इन-हाउस प्रोडक्शन के कारण निर्माण कीमतों में आयी भारी गिरावट के चलते ये कदम उठाया है।
पहले S1 की प्राइस 1,47,499 थी वही अब ये प्राइस घट कर 1,29,999 रह गयी है। कंपनी ने ये ऐलान अपनी तकनीकी बदलाव और इन हाउस प्रोडक्शन में आये कीमतों में आये अंतर की वजह से किया है कंपनी का मानना है की इसका फायदा सभी ग्राहको को होना चाहिए जो ओला स्कूटर खरीदना चाहते है।
यह भी पढ़े :-Paytm bank के बंद होने का बाद
एक पर्तिस्थित मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ओला अपने #EndICEAge मिशन के तहत आने वाले समय में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्किट में नयी क्रांति ला रही है जिसमे कलपुर्जे, बैटरी और समस्त एक्सेसरीज बहुत काम रेट में मुहय्या कराई जाएगी और स१ की कीमत कम करना इसी मिशन के तहत है। यह इंडिया में ही नहीं विश्व में EV की विस्तार में महत्व पूर्ण कदम है।
हाल ही में, ओला इलेक्ट्रिक को (DAV) घरेलू मूल्य संवर्धन सेर्टिफिकेट प्राप्त करने वाली पहली भारतीय 2W कंपनी के रूप में सम्मानित किया गया। ऑटोमोबाइल और ऑटो पार्ट्स उद्योग के लिए लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना। इसके अंतर्गत कंपनियों की ऊर्ध्वाधर एकीकृत विनिर्माण क्षमताओं, मजबूत स्थानीयकृत आपूर्ति श्रृंखला पारिस्थितिकी तंत्र और सरकार का एक प्रमाण है। सब्सिडी ने कंपनी को लागतों के पुनर्गठन में मदद की है और इसलिए S1 पोर्टफोलियो में स्कूटरों की कीमतें कम कर उन्हें अधिक किफायती और सुलभ बना दिया है।
यह भी पढ़े :- OLA भाविश अग्रवाल के जीवन की कहानी
आने वाले समय में Ola Electric ने उत्पादों, सेवाओं, चार्जिंग नेटवर्क, और बैटरी वारंटी के क्षेत्र में कई पहल की घोषणा की है। उनके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में स्कूटरों की कीमतों में कटौती की गई है, जिससे SI पोर्टफोलियो के स्कूटरों की कीमतें कम हो गई हैं। पारिस्थितिकी तंत्र, सरकार, और सब्सिडी के माध्यम से कंपनी को पुनर्गठन करने में मदद मिली है।