POCO F6 Deadpool Limited Edition: दोस्तों हम आपको बता दें कि डेडपूल मूवी का एक और पार्ट रिलीज कर दिया गया है, इसी बात को लेकर डेडपूल पसंद करने वाले लोगों के लिए POCO कंपनी ने एक बेहतरीन स्पेशल एडिशनल वाले स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर दिया है।
जो की POCO F6 Deadpool Limited Edition के नाम से जाना जाता है, यदि आप भी डेडपूल को पसंद करते हैं और स्मार्टफोन को अपना बनाना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा लिखी गई इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें…
POCO F6 Deadpool Limited Edition
स्पेक्स | POCO F6 Deadpool Limited Edition |
डिस्प्ले | 6.67Inch 1.5K 120Hz amoled, 24,000 nits brightness |
चिपसेट | Snapdragon 8s Gen 3 |
रैम/स्टोरेज | 12GB+256GB |
कैमरा | 50MP OIS Sony IMX882+8MP |
बैटरी/चार्जिंग | 5,000mAh, 90W |
लिमिटेड एडिशन प्राइस | 33,999 रुपये |
रेगुलर वेरिएंट प्राइस | 31,999 रुपये |
POCO F6 Deadpool Limited Edition के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: इस फ़ोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलती है। इस पर 1.5K पिक्सल रिजॉल्यूशन, 2,400 निट्स पीक लोकल ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाती है।
- प्रोसेसर: इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट मिलता है। और यह स्मार्टफोन 3GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड देने में सक्षम है।
- कैमरा: इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MP का प्राइमरी और 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर देखने को मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का लेंस इस फोन में मिलता है।
- बैटरी: इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए इसके साथ 90 वोल्टेज का चार्ज भी मिलता है।
- अन्य: इस स्मार्टफोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, पानी से बचाव वाली IP64 रेटिंग, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई नए फीचर्स दिए गए हैं।
POCO F6 Deadpool Limited Edition के प्राइस
पोको के स्मार्टफोन की कीमत 33999 रुपये है। हालांकि बैंक ऑफर्स के रूप में 4 हजार रुपये का डिस्काउंट लिया जा सकता है, जिसके बाद प्राइस 29,999 रुपये हो जाएंगे। इस लिमिटेड एडिशन फोन को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लाया गया है। इस स्मार्टफोन की खरीदारी आप फ्लिपकार्ट से 7 अगस्त से कर सकते हैं।
इन्हें भी पढे-
official website: POCO
NOKIA का ये स्मार्टफोन बड़े बड़े ब्रांड्स को देगा टक्कर, जबरदस्त फिचर्स और तीन दिन तक चलेगी बैट्ररी