Dolly ki Chai: बिल गेट्स को लुभाने के बाद अब नेता जी भी पीने आ रहे है डॉली के हाथो की चाय 

Dolly ki Chai: जब बिल गेट्स जैसे बिलिनियर ने डॉली की टपरी पर चाय पीकर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था। इसके बाद से डॉली भी एक महसूर इनफ्लुएंसर बन गए। वर्तमान में भारत के लोकसभा चुनाव चल रहे है तो सभी पार्टियां अपने अपने तरीके से प्रचार कर रही है और मतदाताओं को लुभा रही है। 

इसी बीच भाजपा कार्यकर्ता मदतताओ को लुभाने के लिए सबसे ज्यादा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की सहायता ले रही है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की किस प्रकार भाजपा के नेता ने डॉली की टपरी पर चाय पी और उससे मदाताओ को वोट करने के लिए लुभाने को कहा। बीजेपी सोशल मीडिया के जरिए लोगो को मतदान करने के लिए जागरूक कर रही है। इसी बीच डॉली चायवाला भी इन सब में शामिल हुआ है। जिसके जानकारी इस आर्टिकल में है। 

डॉली चाय वाला की खुल गयी किस्मत दुबई में कर रहा है मौज ! जाने कैसे हुआ सब 

डॉली चायवाले से मिले हरियाणा के सीएम 

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सभी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स को एकत्रित कर बताया कि सभी इनफ्लुएंसर्स पूरी सकारात्मकता के साथ मोदी जी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में सभी सहयोग करे और मादाताओ को वोट करने के लिए जागरूक करे। यह कार्यक्रम एनएच कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था जहा भारत के सभी इनफ्लुएंसर मौजूद थे। 

इन सभी इनफ्लुएंसर्स में चायवाले के नाम से प्रसिद्ध डॉली चायवाला भी आया हुआ था। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने डॉली चायवाले से मुलाकात की। डॉली ने इस सेंटर के बाहर ही अपना चाय का स्टाल लगा रखा था। सभी यूट्यूबर और इनफ्लुएंसर्स को संबोधित करने के बाद नायब सैनी ने डॉली से विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए सहयोग की अपील की ओर डोली के हाथ की बनी चाय भी पी। 

क्या सच में डॉली चायवाले को window 12 का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है? जाने पूरी सच्चाई…

मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ राज्यमंत्री आसिम गोयल भी डॉली की टपरी पर चाय पीते हुए नजर आए है। डॉली ने अपने अंदाज में इन सभी मंत्रियों को चाय पिलाई और इन सभी के साथ एक वीडियो भी बनवाया जिसे 24 अप्रैल को सोशल मीडिया पर अपलोड किया। 

हरियाणा के सीएम ने इनफ्लूएंसर्स को क्या कहा ? 

सीएम नायब सैनी ने सभी यूट्यूबर और सोशल मीडिया के इनफ्लूएंसर को एनएच कन्वेंशन सेंटर एकत्रित किया और उन्हें मतदाताओं को वोट करने के लिए जागरूक करने की अपील की है। सीएम ने कहा की एक व्यक्ति से पूरी जनता से नहीं मिला जा सकता है। आप सभी इनफ्लुएंसर की मदद से यह काम आसानी से हो सकता है। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by D🫖LLY (@dolly_ki_tapri_nagpur)

इस बीच सीएम नायब सैनी ने कुछ यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को सम्मानित भी किया है। तथा मोदी जी के द्वारा विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए जनता से बीजेपी को वोट करने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की है। सीएम ने कहा की यूट्यूबर्स ने मीडिया को एक नई दिशा दी है। भारत की छवि अन्य देशों में किस तरह की बनानी है यह भारत के युवाओं पर ही निर्भर है। 

 

इस मौके पर भारत के मशहूर मनीष सिंह, दिलराज सिंह रावत, डॉली चायवाला आशीष डाबर, रेणुका पवार उदित राजपूत, गौरव पोसवाल तथा अंकुश सिंह के साथ 100 से भी  दिग्गज इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर मौजूद थे। 

 

Leave a Comment