Viral:- Dolly चायवाले को तो आप जानते ही होंगे। आप चाहकर भी इस बात को माना नहीं कर सकते है कि आप Dolly chai wala को नही जानते। जब से बिल गेट्स ने डॉली से मुलाकात की है तब से डॉली चायवाला सुर्खियों में आ गया है इसी के साथ एक और बात भी सामने आई है की डॉली चायवाले को window 12 का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है?
आपने भी सोशल मीडिया पर सुना होगा कि डॉली चायवाले को window 12 का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की इस बात में कितनी सच्चाई है?
क्या वास्तव में डॉली चायवाले को Window 12 का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है?
Also read: डॉली चाय वाला की खुल गयी किस्मत दुबई में कर रहा है मौज ! जाने कैसे हुआ सब
Window 12 का डॉली चायवाले से क्या संबंध है?
जब बिल गेट्स अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में शामिल होने आए थे तब उन्होंने डॉली चायवाले (Dolly Chaiwale) से मुलाकात की थी और उनके काम करने के तरीके को खूब तारीफ की थी। तब बिंदु टाइम्स ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर किया था कि डॉली चायवाले को Window 12 का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। इस बात को सुनकर बहुत से लोगो को लगा था कि ये कोई मजाक है।
Dolly ki Chai: बिल गेट्स को लुभाने के बाद अब नेता जी भी पीने आ रहे है डॉली के हाथो की चाय
इस बात को सुनकर लोग सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह के मीम्स बनाकर वायरल करने लगे। और कुछ लोग कहने लगे की कह दो की ये बात झूठ है। लेकिन अभी तक माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से Window 12 को लॉन्च करने को लेकर किसी भी प्रकार की कोई घोषणा नहीं की गई है।
क्या सच में डॉली चायवाले को विंडो 12 का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है?
इस बात की अभी तक कोई स्टीक जानकारी सामने नहीं आई है और ना ही माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से ऐसी कोई सूचना दी गई है जिसमे डॉली चायवाले को Window 12 के ब्रांड एंबेसडर बनाने की बात कही गई हो। बिंदु टाइम्स के द्वारा यह पोस्ट केवल मजाक और दर्शकों को अपने प्रति लुभाने के लिए बनाई गई है। अभी तक इस तरह की कोई भी जानकारी नहीं आई है। यह एक गलत जानकारी है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Video:-
View this post on Instagram
क्यों हुआ वायरल Dolly chai Wala
डॉली महाराष्ट्र के नागपुर की सड़को पर चाय बेचने का काम करता है। इसे डॉली ने अपना एक ऐसा प्रोफेशन बना लिया है की इसे देखने के लिए लोग दूर दूर से आते है। डॉली ने अपने इस काम में महारथ हासिल कर ली है जिससे वह नागपुर में एक आकर्षण का केंद्र बन गए है। यही कारण है कि बिल गेट्स भी डॉली के यहां उनकी चाय बनाने के तरीके को देखने गए थे।
Also Read :- लाल साड़ी में खूबसूरत लड़की ने ऐसा किया डांस की लोगो ने कई बार देख डाला इस वीडियो को
नागपुर के डॉली चायवाले के इंस्टाग्राम पर एक बहुत बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग है। और डॉली ने बिल गेट्स के साइन वाली चाय की टपरी को अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया था जिससे डॉली भारत के साथ अन्य देशों में भी वायरल हो गया। डॉली रोजाना अपनी चाय की दुकान से 3 हजार से लेकर 4 हजार रुपए की कमाई करता है।