Dolly Chai Wala:अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हो तो आप अवश्य रूप से ही डॉली चायवाले को जानते होंगे। यह एक प्रसिद्ध भारतीय चायवाला है जो डॉली चाय वाले के नाम से मशहूर है। इसी के साथ अब यह अन्य देशों में भी मशहूर होने लगा। पिछले दिनों यह मालदीप गया था और अब दुबई में! आखिर कोन बुलाता है इसे और क्यों? आज के इस लेख में हम बताएंगे की केसे एक चायवाला विदेशों के टूर करने लगा है।
क्यों मशहूर हुआ डॉली चायवाला
आपने भी डॉली चायवाले का नाम जरूर सुना होगा। यह नागपुर की सड़को पर अपनी चाय बेचता है। इसका चाय बेचने का तरीका थोड़ा अलग होने के कारण सोशल मीडिया पर इसे बहुत अधिक पसंद किया जा रहा है। लेकिन पिछले ही दिनों अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में शामिल होने आए बिल गेट्स ने डॉली चायवाले के साथ एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिससे इसकी लोकप्रियता और अधिक बढ़ गई।
Dolly ki Chai: बिल गेट्स को लुभाने के बाद अब नेता जी भी पीने आ रहे है डॉली के हाथो की चाय
इस कारण यह विदेश में जाकर उन लोगो के प्रति जनता का ध्यान आकर्षित करने का काम करता है। डॉली अपने पैसे से घूमने नही जाता है इसे अलग अलग देशों के हस्तियों द्वारा इनवाइट किया जाता है। अभी डॉली को दुबई के जम जम इलेक्ट्रॉनिक्स (zam zam Electronics) के ओनर द्वारा इनवाइट किया है। वर्तमान में डॉली दुबई घूमने निकले है।
Also Read:- क्या सच में डॉली चायवाले को window 12 का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है?
Zam zam Electronics के ओनर ने डॉली को दुबई क्यों बुलाया है ?
जैसे ही डॉली ने बिल गेट्स के साथ चाय पीने की वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था उसके तुरंत बाद ही पूरे सोशल मीडिया पर डॉली चायवाले की ही बात होने लगी है। इसी कारण डॉली चायवाले ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रखा है। इसी कारण Zam Zam Electronics ने अपनी दुकान को चर्चा में लाने के लिए डॉली को दुबई में आने के लिए आमंत्रित किया है।
Zam Zam Electronics को आप जानते ही होंगे इस पर पूरी दुनिया से लोग मोबाइल खरीदने आते है क्योंकि ये मोबाइल के साथ कुछ गिफ्ट भी देते है जैसा की ये अपने वीडियो में दिखाते रहते है। दुनिया का पूरा ध्यान अपनी Zam Zam Electronics की ओर खींचने के लिए इसके ओनर। ने डॉली को दुबई बुलाया है।
Video: –
View this post on Instagram
दुबई में डॉली का स्वागत कैसे हुआ?
डॉली चायवाले ने अपने दुबई जाने के वीडियो को शेयर किया था जिसे अपने भी देखा होगा। वीडियो में दिखाया गया है कि डॉली को हवाई अड्डे से लेने Zam Zam Electronics के ओनर हाथो मे फुल के गुलदस्ते लेकर डॉली का स्वागत करते दिखाई देते है। इनके साथ कुछ बॉडी गार्ड भी दिखाई देते है जो बाद में डॉली के समान को ले जाते हुए दिखते है।
Dolly Chai Wala का Business ख़तम करने आ गया Rodstar तंदूरी चायवाला देखे वायरल वीडियो में
डॉली को लेने Zam Zam Electronics के मालिक अपनी पर्सनल गाड़ी जी वेगन लेकर आए थे। इसके अलावा उनके साथ कुछ और लग्जरी गाडियां भी थी। इसके बाद डॉली ने एक और वीडियो शेयर किया था जिसमे डॉली और Zam Zam Electronics के मालिक रेगिस्तान में मस्ती करते हुए दिखते गए थे।