Watermelon Special Drink video: गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और शरीर को ठंडक देने के लिए बाजार में विभिन्न जूस और शीतल पेय उपलब्ध है लेकिन इनसे शरीर में किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट हो सकता हैं। अत बाजार के ज्यूस और शीतल पेय का कम से कम उपयोग करे। गर्मी के मौसम में आप घर पर ही बने जूस का सेवन करे।
तरबूज को सेहत के लिए लाभ दायक माना जाता है तथा इसका जूस भी सेहत के लिए अच्छा होता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए ऐसे ही एक जूस रेसिपी लेकर आए है जिससे आप तरबूज को बिना काटे उससे जूस बना सकते है। तरबूज को शुद्ध फल माना जाता है और इससे बना जूस शरीर पर कोई साइड इफेक्ट नहीं डालता है।
Watermelon Special Drink video:तरबूज को बिना काटे जूस कैसे बनाए ?
सोशल मीडिया पर जूस बनाने के अलग अलग तरीके और मशीन वायरल होती रहती है। आज हम आपको तरबूज को बिना काटे जूस बनाने वाले वीडियो के बारे बताने जा रहे है। सोशल पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक व्यक्ति तरबूज को बिना काटे उससे जूस बना देता है।
गर्मियों के मौसम में इन 5 Drinks को जरूर करे Try! पांचवे नंबर वाला है सबका Favorite
इस वीडियो में दिखाया गया है की एक व्यक्ति तरबूज को लेकर सबसे पहले उसमे एक छिद्र निकलता है और उसके बाद एक मशीन से उसके अंदर के पदार्थ घोलकर उसे ठंडा करने के लिए उसमे थोड़ी बर्फ दल देता है इसके बात तरबूज के जूस को पीने के लिए उसमे स्ट्रा डाल देता है। इस प्रकार वीडियो में बिना तरबूज को कटे उससे जूस बना देता है जो की देखने में बहुत ही मजेदार लगता है।
Dolly ki Chai: बिल गेट्स को लुभाने के बाद अब नेता जी भी पीने आ रहे है डॉली के हाथो की चाय
Watermelon Special Drink video:कहा है वायरल वीडियो ?
तरबूज को बिना काटे जूस बनाने वाला वीडियो Foodiemama2210 नाम के instagram अकाउंट पर अपलोड किया है। इस वीडियो को 3 दिन पहले ही अपलोड किया गया है जो की बहुत अधिक पॉपुलर हो गई है। आप इस वीडियो को foodiemama2210 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर देख सकते है।
अभी तक इस वीडियो को अपलोड किए हुए 3 दिन हुए है और इस वीडियो को 6 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है। सभी दर्शक इस जुगाड को देखने के बाद इसे दबाकर शेयर कर रहे है। लोग बोल रहे है की तरबूज से जूस बनाने का यह सबसे बेस्ट तरीका है।
View this post on Instagram
Watermelon Special Drink video:दर्शको की क्या राय है ?
दर्शक इस वीडियो को देखकर जूस बनाने वाले व्यक्ति की जमकर तारीफ कर रहे है। और इस वीडियो को आगे शेयर भी कर रहे है। कुछ दर्शक कॉमेंट करके पूछ रहे है की इस तरह जूस बनाने पर तरबूज के बीज का क्या होता है तो उनकी जानकारी के लिए बता दूं की तरबूज के अंदर के प्रदार्थ को मिलने पर तरबूज नीचे पेंदे में बैठ जाते है और जिस ऊपर आ जाता है।
दर्शक इस जुगाड से बहुत अधिक प्रसन्न है और इसे घर पर उपयोग में ले रहे है। अगर अपने भी इस प्रयोग को अपने घर पर करके देखा है तो हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं। और इसी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।