Dolly Chai Wala V/s rodstar Tandoori Chai wala:- आपने डॉली चायवाले के बारे में जो सुना ही होगा जो नागपुर की सड़को पर अपनी चाय की टपरी लगता है। डॉली इस टपरी से बहुत लोकप्रिय हुए है उनके इंस्टाग्राम पर भी एक अच्छी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद डॉली चायवाला बहुत ही अधिक लोकप्रिय हो गया है। इसके बाद बड़े बड़े नेता डॉली की टपरी की ओर रुख कर रहे है।
लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की लखनऊ का तंदूरी चायवाला डॉली चायवाले को टक्कर देने के लिए आ गया है। तंदूरी चायवाले के बारे में पूरा जानने के लिए इस आर्टिकल में बने रहे क्योंकि इस आर्टिकल में हमने बताया है की किस प्रकार लखनऊ का चायवाला डॉली चायवाले को टक्कर देगा।
क्यों प्रसिद्ध हो रहा है लखनऊ का Rodstar तंदूरी चायवाला
अब तक आपने नवाबी के शहर लखनऊ में तंदूरी चिकन के बारे में सुना होगा लेकिन अब आपको नवाबी के शहर में तंदूरी चाय का भी स्वाद देखने को मिलेगा। आपने सोशल मीडिया पर देखा होगा की लखनऊ के रोडस्टर तंदूरी चायवाले की टपरी की वीडियो वायरल हो रही है इस वीडियो में दिखाते गए व्यक्ति के चाय बनाने का तरीका बिलकुल डॉली के जैसा ही है लेकिन जब इस मसाले दार चाय को मिट्टी के बर्तन में उबाला जाता है तो इसकी खुशबू दूर तक फेल जाती हैं।
वीडियो में दिखाया जाता है की चाय को बना लेने के बाद उस चाय को एक बड़ी केंतली में भर लिया जाता है। इसके बाद छोटे छोटे मिट्टी के बर्तनों को तेज आग में गर्म करके उनमें केंतली से चाय डाली जाती है। ऐसा करने पर चाय में एक जोरदार उबाल आता है क्योंकि मिट्टी के बर्तन गर्म होते है। इसके साथ ही चाय अलग अलग मसाले से बनी होने के कारण जैसे ही गर्म मिट्टी के संपर्क में आती है वैसे ही उसकी खुशबू फैलने लगती है।
Dolly ki Chai: बिल गेट्स को लुभाने के बाद अब नेता जी भी पीने आ रहे है डॉली के हाथो की चाय
आपको रोडस्टर तंदूरी चायवाले की टपरी पर मौसम के अनुसार अलग अलग चाय देखने को मिल जाती है। यह सबसे ज्यादा जाफरान चाय को पसंद किया जाता है क्योंकि जाफरन चाय को कश्मीरी केसर से बनाया जाता है और इसे बनाने में समय भी अधिक लगता है।
View this post on Instagram
तंदूरी चायवाला डॉली चायवाले को टक्कर कैसे देगा?
सोशल मीडिया के द्वारा आप एक दिन में लोकप्रिय हो सकते है। फिलहाल तंदूरी चायवाला सुर्खियों में आने लगा है। उसकी चाय के स्वाद और बनाने और चाय परोसने का तरीका बहुत ही गजब है जिससे लोग तंदूरी चाय वाले की ओर आकर्षित हो रहे है। आपको बता दे की डॉली चायवाले भी इसी प्रकार लोकप्रिय हुआ था।
Viral : दुल्हन को देखते ही दूल्हे ने “तुम ही हो” गाने पर किया जबरदस्त Dance, देखें ये Viral Video
इसी के साथ तंदूरी चायवाला अलग अलग मौसम के अनुसार अलग अलग चाय भी बेचता है लेकिन डॉली चायवाले के पास अलग अलग मौसम के लिए कोई भी अलग चाय मौजूद नहीं है। रोडस्टर तंदूरी चायवाला के पास नींबू चाय, शिकंजी चाय, साधारण चाय और सर्दियों की सबसे लोकप्रिय जाफरन जेसी चार तरह की चाय मिलती है। इस कारण लोग अब रोडस्टर तंदूरी चायवाले की ओर आकर्षित कर रहे है और यह तंदूरी चायवाला तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।