Tarun Mishra Viral Video भिखारी को सड़क से उठा कर बदल दी जिंदगी

Tarun Mishra Viral Video: आपने बहुत बार देखा होगा की बेरोजगारी या घर की विपरीत हालातो के कारण युवा लड़के सड़को पर भीख मांगते रहते है या सड़को पर इधर उधर पड़े रहते है क्योंकि उनके पास किसी प्रकार का कोई काम नहीं होता है। काम न होने के कारण इनका रंग रूप भी बदल जाता है और ये भिखारियों के जैसे दिखाई देने लगते है। आपने कुछ वीडियो में देखा होगा की कुछ इनकी मदद भी करते है। 

आज के आर्टिकल में हम आपको इसी ही एक घटना के वीडियो के बारे में जानकारी देने वाला है जिसमे एक व्यक्ति (तरुण मिश्रा जो की एक गरीबो की मदद करते है और हेल्प ड्राइव फाउंडेशन के नाम से एक संस्था चलाते है ) ने सड़क से एक भिखारी को उठाकर उसकी पूरी जिंदगी बदल दी। भिखारी के साथ हुई इस घटना के बारे में पूरी जानकारी जानने के लिए आप इस लेख के अंत तक बने रहे तो चलिए शुरू करते है…. 

Tarun Mishra Viral Video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे तरुण मिश्रा को सड़क पर एक भिखारी दिखाई देता है तो वह तरुण मिश्रा उसके पास जाता है लेकिन वह भिखारी तरुण मिश्रा को देखकर बहुत ही दर जाता है और जैसे ही तरुण मिश्रा इस भिखारी को छूता है वैसे ही वह भिखारी उसे अपने से दूर कर देता है जैसे मानो तरुण मिश्रा उस भिखारी को मारने आया हो। 

इसके कुछ देर बाद तरुण मिश्रा उस भिखारी को पुलिस की सहायता से अपने साथ ले जाता है इसके पुलिस कुछ जरूरी करवाई करती है। और कुछ देर समझाने के बाद वह भिखारी तरुण मिश्रा की बात मान लेता है और उसके साथ चलने को तैयार हो जाता है। इसके बाद तरुण मिश्रा सबसे पहले उस भिखारी को एक सैलून में लेकर जाता है जहा उसकी अच्छी तरह से कटिंग करवाने और दाड़ी बनवाने का काम करवाता है। इसके बाद तरुण मिश्रा भिखारी को पहनने के लिए अच्छे कपड़े देता है जिससे वह भिखारी से एक अच्छे व्यक्ति के रूप में दिखे। 

कैसे बदली एक भिखारी की किस्मत ?

वो कहता है ना की ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ कर देता है। ऐसा ही कुछ इस भिखारी के साथ हुआ है। वीडियो तरुण मिश्रा में उस भिखारी को घर ले आता है और उसे अपने एक दोस्त की तरह रहने को बोलता है। और बोलता है की अब आपको यही रहना है यही आपका घर है। इसके बाद वह युवक उस भिखारी को इसके बेडरूम में ले जाता है और वहा उसे सोने को बोलता है। 

तरुण मिश्रा द्वारा किए गए इस नेक कार्य के लिए इसे चारो तरफ से वाहवाही मिल रही है और इसकी तरफ की जा रही है। सब लोग इसका वीडियो इंटरनेट पर कमेंट कर रहे है और गरीब लोगो की मदद करने का संदेश दे रहे है। यह वीडियो tarun.mishra17 के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की गई है। इस वीडियो को तीन दिन पहले ही अपलोड किया गया है और इस वीडियो को अभी तक 1.8 मिलियन से अधिक के व्यूज मिल चुके है। 

निष्कर्ष 

कुछ लोग सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध होने के लिए इस तरह के कार्य करते है जिनका वीडियो भी आपने देखा होगा। अत आप सब उन लोगो से दूर रहे और उनकी वीडियो को आगे फैलने से रोके जिससे गलत जानकारी सोशल मीडिया पर ना फैले। खबर या वीडियो की सही होनी की पुष्टि होने पर ही उसे आगे शेयर करे। 

Also Read :-

Viral : दुल्हन को देखते ही दूल्हे ने “तुम ही हो” गाने पर किया जबरदस्त Dance, देखें ये Viral Video

Leave a Comment