Viral Video:- आपने भी कभी ना कभी कबाड़ में पड़ी हुई वस्तुओ से कोई उपयोगी वस्तु बनाई होगी और उसका उपयोग किया होगा। दुनिया में इसे बहुत से लोग है जो अपनी कला से कबाड़ में पड़ी वस्तुओ से भी काम में आने वाली चीज बना देते है जो की बहुत ही आश्चर्य जनक होता है। ऐसे लोगो की सोशल मीडिया पर सराहना भी की जाती है।
प्लास्टिक को पृथ्वी का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक युवक घर में खाली पड़ी हुई कोल्ड ड्रिंक की बोतलो से एक ऐसी वस्तु का निर्माण कर देता है जिसकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। युवक द्वारा बनाई गई आश्चर्य जनक वस्तु के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे जिससे आप भी प्लास्टिक का सही से उपयोग करना जन जाओगे। तो चलिए शुरू करते है….
क्या है वायरल वीडियो?
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक युवक को प्लास्टिक की बोतलों को recycle करते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो में बताया गया है की किस प्रकार युवक प्लास्टिक की बोतल से एक नई वस्तु को बना देता है।
वीडियो में दिखाया गया है की सबसे पहले युवक प्लास्टिक की बोतलों को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लेता है और उसके बाद उन टुकड़ों को एक मिक्सर में डालकर उनका बारीक चूर्ण या बुरादा बना लेता है। इसके बाद इस बुरादे को cotton candy ( कॉटन कैंडी ) बनाने वाली मशीन में डाल देता है। इसके बाद इस बुरादे को कॉटन कैंडी जैसी आकृति में बदल देता है।
इसके बाद यह युवक उस कॉटन कैंडी को मरोड़ कर उसको एक पतले तागे में बुन लेता है और उनके छोटे छोटे रोल बना लेता हैं। इसके बाद वीडियो में दिखाया गया है की युवक तागो को ऊन से कपड़े बनाने वाली मशीन में डाल कर उस मशीन को शुरू कर देता है और मशीन उस तागे को बुनकर सर्दियों में उपयोग होने वाली टोपी का निर्माण कर देती है।
इसके बाद वह युवक उस टोपी को एक नीले रंग में भिगो कर एक घंटे तक सुखा देता है और उसके बाद उस पर रिसाइकिल का लोगो लगाकर उसे एक थैले में डाल देता है। इसके बाद उस टोपी को सड़क पर सो रहे एक व्यक्ति को दे देता है जिसे पाकर वह व्यक्ति बहुत ही खुश होता है।
Also Read; बालिका वधु की आनंदी आज हो गयी है इतनी खूबसूरत की कोई भी हीरोइन को पीछे छोड़ दे ,देखे Viral Video में
कहा देखे वायरल वीडियो?
इस वीडियो को hashi6134 नाम की इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है। इस वीडियो को देखने वाले सभी दर्शक इस वीडियो को आगे से आगे भेज रहे है और युवक की जानकर तारीफ कर रहे है। इस वीडियो को अभी तक 17 मिलियन से अधिक दर्शको द्वारा देखा जा चुका है।
आप भी hashi6134 के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को देख सकते है। इस वीडियो को 2 दिन पहले ही अपलोड किया है। अपलोड करते ही यह वीडियो वायरल हो गया और सभी दर्शक इसे आगे शेयर कर रहे है।
Video:
View this post on Instagram
दर्शक क्या प्रतिक्रिया भेज रहे हैं?
जिस भी व्यक्ति ने इस वीडियो को देखा है वह युवक की तारीफ ही कर रहा है और कह रहे है की युवक के द्वारा प्लास्टिक को रिसाइकिल कर एक बहुत ही अच्छी वस्तु बनाई गई है। कुछ दर्शक इस युवक को पर्यावरण संरक्षक भी कह रहे है।
वास्तव में यह कार्य सराहनीय है। तो कुछ लोग कह रहे है की इस वीडियो को देखकर आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है। तो कुछ लोग कॉमेंट करके बोल रहे है की हमे जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।