Indian Mr beast: इंटरनेट की दुनिया में रोजाना कुछ ना कुछ नया वीडियो चलता ही रहता है। इससे कुछ लोग रातों रात फेमस भी हो जाते है तो कुछ करोड़ो रुपए भी कमा लेते है। लेकिन भारत के एक व्यक्ति ने अमेरिका के मिस्टर बिस्ट से प्रेरित होकर भारत में मिस्टर बिस्ट बनता जा रहा है और बहुत अधिक पॉपुलर भी भो रहा है।
भारत के हर्षा साई मिस्टर बिस्ट की तरह ही भारत के गरीब लोगो की सेवा करता है और उनके काम आने वाले समान उन्हें उपलब्ध कराता है। इससे ये सवाल उत्पन्न होता है की आखिर हर्षा साई के पास इतना पैसा कहा से आता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले हर्षा साई के बारे में जानकारी देंगे। हर्षा साई की कमाई जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ते रहिए।
कोन है हर्षा साई ?
भारत में हर्षा साई गरीबों के मसीहा के नाम से फेमस यूट्यूबर, सामाजिक कार्यकर्ता और अभिनेता है। हर्षा साई भारत के जरूरतमंद और गरीब लोगो की सेवा करता है और उन्हे यूट्यूब पर अपलोड करता है। इससे हर्षा साई को बहुत लोकप्रियता हासिल हुई है। हर्षा साई के पास एक बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग बन गई है।
हर्षा साई गरीब लोगो को उनकी जरूरत का सामान उपलब्ध कराते है और उनका वीडियो बनाकर यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपलोड करते है जिससे लोग इन्हें खूब सपोर्ट करते है। ये फेमस यूट्यूबर मिस्टरबिस्ट की भाटी ही लोगो की सेवा करते है उनका वीडियो बनाते है।
कहा से कमाते है इतना पैसा ?
हर्षा साई इंटरनेट की दुनिया के एक नामी व्यक्ति है लेकिन उनकी निजी जीवन के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है। ये गरीब लोगो की सेवा करके उनका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते है। इनकी कमाई का मुख्य स्रोत यूट्यूब विज्ञापन ही है। ये यूट्यूब वीडियो अपलोड करके यूट्यूब वीडियो में आने वाले विज्ञापन से ही पैसा कमाते है।
Video :
View this post on Instagram
एक रिपोर्ट के अनुसार हर्षा साई की मासिक आय 5 लाख से 8 लाख रुपए है लेकिन यह एक अनुमानित आय है यह अलग अलग वीडियो के आधार पर अलग अलग भी हो सकती है। इसके अलावा स्पोर्नसर शिप के जरिए भी ये कमाई करते है। लेकिन इनकी कमाई का मुख्य स्रोत यूट्यूब ही है।
हाल ही में हर्षा साई ने फिल्मी इंडस्ट्री में भी कदम रख दिया है। हर्षा ने तेलगु फिल्म मेगा लो डॉन में एक्टर का किरदार निभाया है। इसके अलावा हर्षा साई एक अच्छे वक्ता भी है ये मोटिवेशनल स्पीकर है और सामाजिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है और लोगो को प्रेरणा देते है। भारत के बहुत से लोग हर्षा को अपना प्रेरणा स्रोत या गुरु मानते है। बहुत से लोग हर्षा को इंडियन मिस्टर बिस्ट के नाम से पुकारते है।
निष्कर्ष
हर्षा बहुत से लोगो के जीवन के प्रेरणा स्रोत बन गए है लेकिन इनकी बहुत सी वीडियो वास्तविक जीवन से संबंधित नही होती है। अत वीडियो देखने के बाद वैसी हरकते ना करे इससे आपको किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।